सड़क की क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण के टेंडर न लगने से सभासद नाराज
अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में नगरपालिका की मासिक बैठक हुई। इस दौरान सभासदों ने रानीधार सड़क की क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया न होने पर नाराजगी जताई। इस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि 15 वें वित्त की राशि न मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इसके बावजूद शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास किए जाएंगे।
पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अगस्त माह का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने नालों की सफाई कर कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग करने के निर्देश पालिका कर्मियों को दिए। उन्होंने ईओ भरत त्रिपाठी से पालिका की भूमि को चिह्नित करने, जीजीआई तिराहे के पास पैदल मार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था से वार्ता करने को कहा।
वहीं जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. प्रोमिता घोष और डॉ. सुमित राय ने पालिका कर्मियों और सभासदों को अजैविक कूड़ा निस्तारण के वैज्ञानिक तरीके बताए। बैठक में सभासद दीपा साह, दीप्ति सोनकर, आशा रावत, राजेंद्र तिवारी, हेम चंद्र तिवारी, जगमोहन बिष्ट, मनोज जोशी आदि मौजूद रहे