ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर बोले मुख्य सचिव एसएस संधू- उत्तराखंड एनसीआर का गैर-प्रदूषित हिस्सा
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि आज हम कर्टेन रेज़र के मौके पर एक साथ एक मंच पर आए हैं। लगभग हर राज्य इन्वेस्टर्स मीट करता है। हाल के दिनों में कई राज्यों ने ऐसा किया है। यह बताना हमारा कर्तव्य है कि उत्तराखंड क्यों? उत्तराखंड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह एनसीआर के बहुत करीब है।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि मैं अक्सर कहता हूं कि उत्तराखंड एनसीआर का गैर-प्रदूषित हिस्सा है।’ दिसंबर माह में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आज बृहस्पतिवार को दिल्ली में कर्टेन रेजर कार्यक्रम हुआ।प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन में 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आठ और नौ दिसंबर को राजधानी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन प्रस्तावित है। सरकार निवेशकों को पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं बागवानी, आईटी, आयुष एवं वेलनेस, फिल्म क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके अलावा अमेरिका, सिंगापुर, दुबई, ताइवान में भी अंतरराष्ट्रीय रोड शो किए जाएंगे