Tue. Apr 29th, 2025

17 खिलाड़ी दिखाएंगे राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दमखम

अल्मोड़ा/ रानीखेत। जिले के 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया।
अटल उत्कृष्ट जीआईसी दन्या में जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता हुई। अंडर-14 बालक वर्ग में राहुल बिष्ट, प्रांचल और बालिका वर्ग में शिवानी गैड़ा, गुंजन विजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में गोविंद सिंह रावत, दीपक सिंह रावत, बालिका वर्ग में सपना मलारा, कविता तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। अंडर-19 के बालक वर्ग में शिवम बिष्ट, दीपक खत्री और बालिका वर्ग में दीक्षा जोशी विजेता रहीं। सभी विजेता अगले माह अक्तूबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।
प्रभारी प्रधानाचार्य खान उमेर असगर ने विजेताओं को उत्साहवर्धन किया। यहां ब्लॉक खेल समन्वयक राजेंद्र सिंह नयाल, दिनेश चंद्र, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, महेश पंत, राजदीप भारती आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *