Tue. May 13th, 2025

29 को होगी यूटीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षा

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम व द्वितीय (यूटीईटी) 29 सितंबर को प्रदेश के 29 शहरों में 97 परीक्षा केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 48584 अभ्यर्थी बैठेंगे। 16 सिंतबर से अभ्यर्थी उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि 29 सितंबर को सुबह की पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक यूटीईटी प्रथम और शाम की पाली में दोपहर दो से 4:30 बजे तक यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूटीईटी प्रथम में 24418, यूटीईटी द्वितीय में 24166 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड बोर्ड की निदेशक सीमा जौनसारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों और नोडल अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में सभी 13 जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों व 29 नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में निदेशक ने पूरी शुचिता और पारदर्शिता से परीक्षा कराने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित होगा। बैठक में अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, उप सचिव सीपी रतूड़ी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *