कमिश्नर ने अवैध खुदान में लगी जेसीबी कराई सीज
भीमताल (नैनीताल)। तल्लीताल ठंडी सड़क पर टीआरसी के ऊपर की पहाड़ी में जेसीबी से अवैध खुदान करना भारी पड़ गया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बृहस्पतिवार शाम राजस्व विभाग की टीम को भेजकर जेसीबी को सीज करा दिया है। नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि जेसीबी से अवैध खुदान की शिकायत के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम को मौके पर बिना अनुमति लिए जेसीबी खुदान करते हुए मिली। निजी भूमि पर किए जा रहे खुदान की जांच कर गलत पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उन्हें भीमताल क्षेत्र में 33 केवी लाइन के पास की पहाड़ी पर अवैध खुदान की शिकायत मिली थी। कमिश्नर ने कहा कि जांच में 33 केवी लाइन को खतरा मिलेगा तो उस व्यक्ति पर संबंधित विभाग के माध्यम से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।