Mon. Nov 18th, 2024

केंद्र की टीम ने अस्पताल में व्यवस्थाएं परखीं

नैनीताल। केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाओं में जरूरी सुधार के निर्देश दिए। शुक्रवार को केंद्र सरकार की टीम से डॉ. के मदन गोपाल, डॉ. आशिमा भटनागर और डॉ. कुशाग्र दुग्गल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया और मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन से संसाधनों और सुविधाओं की जानकारी ली। टीम में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों में मानव संसाधन समेत आधारभूत सुविधाओं में वृद्धि करना है। यहां प्रभारी पीएमएस डाॅ.द्रौपदी गर्ब्याल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, दिनेश पांडे, शशि कला आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *