Mon. Nov 18th, 2024

नए साल में फिर महंगी बिजली का झटका: यूपीसीएल ने खर्च किए 1200 करोड़ ज्यादा, अब उपभोक्ता करेंगे भरपाई

नए साल में फिर महंगी बिजली का झटका लगेगा। यूपीसीएल ने इस साल बिजली खरीद और अन्य मदों में 1200 करोड़ अतिरिक्त खर्च कर दिए हैं। जिसकी भरपाई अब उपभोक्ताओं से की जाएगी। अब यूपीसीएल नए साल के टैरिफ की याचिका तैयार करने में जुटा है, जिसके लिए निगम ने कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है।

यूपीसीएल की हाल में हुई बोर्ड बैठक में यह तथ्य सामने आया कि निगम इस साल 1200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च की वजह से घाटे में है। निगम ने तय किया कि आगामी टैरिफ प्रस्ताव में इस घाटे की भरपाई की गुहार सरकार से लगाई जाएगी।

यूपीसीएल ने नया टैरिफ प्रस्ताव तैयार कराने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है। अब यह विशेषज्ञ यूपीसीएल के टैरिफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तथ्यों के साथ तैयार करेंगे। इसके बाद बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया जाएगा।

इसके बाद निगम, विद्युत नियामक आयोग में इसकी याचिका दायर करेगा। नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद टैरिफ प्रस्ताव पर निर्णय लेगा। जितना घाटा हुआ है, उस हिसाब से नए साल में एक अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ में बिजली के दाम बढ़ने की संभावना है।

फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट से 300 करोड़ रुपये

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि इस 1200 करोड़ रुपये में से फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट से करीब 300 करोड़ रुपयेकी पूर्ति हो जाएगी। बाकी पैसा नए टैरिफ प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा। बताया, अगले महीने तक नियामक आयोग में याचिका दायर की जाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे बिजली महंगी नहीं होगी।

इस साल 9.64 प्रतिशत महंगी हुई थी बिजली

यूपीसीएल के प्रस्ताव पर इस साल नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। वहीं, चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में पांच साल बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *