Mon. Nov 18th, 2024

नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें : डीएम

अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की बैठक हुई। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में तेजी लाते हुए चरस, अफीम, स्मैक की तस्करी पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि नशा मुक्त प्रदेश और जिला बनाने के लिए सभी को गंभीरता से काम करना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नशा सामग्री की तस्करी करने वालों की तत्परता से खोजबीन करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास तंबाकू और अन्य नशे का सामान बेचने पर प्रतिबंध लगाने के लिए गंभीरता दिखानी होगी।

उन्होंने विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू, गुटखा आदि सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *