अधिवक्ता ने अज्ञात व्यक्ति को प्लेटलेट्स देकर निभाया इंसानियत का फर्ज
रुड़की (मौहम्मद नाज़िम) -आज रामनगर कोर्ट के अधिवक्ता शाहिद हसन द्वारा किसी अज्ञात पीड़ित व्यक्ति को प्लेटलेट्स दान की गई डेंगू के मौसम में अक्सर ऐसे लोग पीड़ित लोगों के लिए मसीहा बनकर आते है इसी मौके पर शाहिद भाई का कहना है की जीवन में कोई रिश्ता किसी से हो या न हो परंतु इंसानियत का रिश्ता सदैव सबसे रहता है और रहना चाहिए हम सभी एक दूसरे से परस्पर जुड़े हुए है इसलिए जहा डेंगू जैसी महामारी का दौर चल रहा है ऐसे में जात पात धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे की मदद जरूर करे और हमे हर 3 या 4 महीने बाद सभी को रक्तदान करना चाहिए इस अवसर पर उनके मित्र एड० समीर जाफरी, शिवम गोयल (विधायक मीडिया प्रभारी) जी उन्हें उनके प्रथम रक्तदान पर प्रोत्साहित एवं प्रशंशा की।