Thu. May 1st, 2025

अनुशासन है कामयाबी की पहली सीढ़ी: प्राचार्या

देवीधुरा (चंपावत)। राजकीय आदर्श डिग्री कॉलेज देवीधुरा की प्राचार्या डॉ. गीता श्रीवास्तव ने कहा कि अनुशासन छात्र-छात्राओं की कामयाबी की पहली सीढ़ी है। कॉलेज में आइक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता सुधार) प्रकोष्ठ की ओर से हुए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के दीक्षारंभ कार्यक्रम में उन्होंने सफलता के कई सूत्र विद्यार्थियों को दिए।

डॉ. रजनी मेहरा ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम, उद्देश्य और लक्ष्य के अलावा डॉ. संदीप रावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्वरूप और पाठ्यक्रम की जानकारी दी। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता जोशी ने किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. हेम चंद्र, डॉ. दीपक जोशी, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. गरिमा पुनेठा, डॉ. गायत्री जोशी, डॉ. नवीन मेहरा, भास्करानंद पंत, रमेश सिंह, भगवान सिंह राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, अर्जुन बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *