अब उद्योग में हाथ आजमाएंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बंगाल में लगाएंगे फैक्ट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब उद्योग क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि वह उद्योग में अब निवेश करने जा रहे हैं। सौरव ने शुक्रवार को बंगाल के शालबनी में जिंदल की खाली जमीन पर फैक्ट्री लगाने की घोषणा की।
सौरव गांगुली ने यह घोषणा निवेशकों को आकर्षित करने स्पेन के दौरे पर गईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधिमंडल में स्पेन में की। बातचीत में सौरव ने कहा कि मैं शालबनी की फैक्ट्री में ढाई हजार करोड़ रुपए का निवेश करूंगा।
शुरुआती चरण में इससे करीब छह हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सौरव ने कहा कि छह महीने में इसका काम शुरू हो जाएगा। इस फैक्ट्री के लिए बंगाल सरकार शालबनी में जिंदल की जमीन उन्हें उपलब्ध कराएगी। वहां अभी कोई फैक्ट्री नहीं है।