Fri. Nov 22nd, 2024

चामिंडा वास की सलाह, बुमराह को चोटों से बचने के लिए तीनों प्रारूपों में नहीं खेलना चाहिए

श्रीलंका की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके महान तेज गेंदबाज चामिंडा वास को लगता है कि जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज को अपना कॅरिअर बढ़ाने और चोटों से बचने के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नहीं खेलना चाहिए। वास ने साथ ही कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को संभालने के लिए काफी सतर्कता से सही प्रारूप का चयन करना चाहिए और इसी के अनुसार रणनीति तय करनी चाहिए। वास ने कहा, ‘बुमराह जैसे खिलाड़ी का गेंदबाजी करने का एक्शन अलग ही तरह का है और इस तरह की प्रतिभा वाले गेंदबाज को हमें संभाल कर रखना चाहिए। ऐसे गेंदबाज सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते। हमें उचित प्रारूप देखकर इसके अनुसार ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।’ वास ने बुमराह जैसी अद्वितीय प्रतिभा को सुरक्षित रखने की बात करते हुए कहा कि ऐसे गैर-परंपरागत गेंदबाजी एक्शन रखने वाले खिलाड़ी का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है। वास को लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्वकप में भारत के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे। वास ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि विराट विशेष खिलाड़ी हैं और पिछले दशक से वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वह असाधारण है। यहां तक कि रोहित भी, मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अपना शत प्रतिशत देंगे। सभी प्रशंसक इन दो खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *