जहां डेंगू के मरीज मिलें उन जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं : डीएम
पौड़ी। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जहां-जहां डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं उन जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएं। उन्होंने श्रीनगर व कोटद्वार के एसडीएम को नगर क्षेत्रों में फाॅगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे के लिए मशीनों व कार्मिकों की टीमों का गठन करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को स्वयं फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा लेने, नगर में डेंगू, मलेरिया से बचाव संबंधी पोस्टर चस्पा करने, समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए लैब में सैंपल की जांचों की स्थिति देखने आदि के निर्देश दिए। वीसी में एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।