डीएम के सामने किया खड़िया खनन का विरोध
बागेश्वर। जिले के बटालगांव के लोग गांव में प्रस्तावित खड़िया पट्टे के विरोध में लामबंद हो गए हैं। गांव के लोगों ने खनन पट्टा जारी करने का विरोध किया। बटालगांव में खड़िया खनन पट्टा जारी करने की कवायद चल रही है। खनन पट्टा जारी होने से पहले जन सुनवाई कर रिपोर्ट शासन को भेजनी होती है। शुक्रवार को डीएम अनुराधा पाल जनसुनवाई के लिए बटालगांव पहुंचीं।
सूचना विभाग के अनुसार गांव के लोगों ने कहा कि खड़िया खनन क्षेत्र के हित में नहीं है। वह लोग किसी भी दशा में गांव से खड़िया का खनन नहीं होने देंगे। डीएम ने कहा कि आपत्तियों व सुझावों से शासन को अवगत करा दिया जाएगा। लोकहित को शासन-प्रशासन के लिए सर्वोपरि बताया।
डीएम को हरीश गोस्वामी ने बताया कि पूर्व में खड़िया खनन से आवासीय भवन में दरार आ गई थी जिसकी जांच की जानी चाहिए। वहीं प्रयाग दत्त भट्ट ने शिक्षा, स्वास्थ, सड़क संबंधी दिक्कतों को डीएम के सामने उठाया। खष्टी देवी ने आवासीय भवन की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने की मांग की। डीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।