भारत से पिछले चार में से तीन वनडे जीत चुका बांग्लादेश, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया
एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मुकाबल में बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरा दिया। टीम इंडिया इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी थी, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी की यह रणनीति काम नहीं आई। बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 265 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई। इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ा, लेकिन उनका शतक बेकार गया। हालांकि, इस हार से टीम इंडिया को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। अब भारत को 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल में भिड़ना है। भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। यह बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की पिछले चार वनडे में तीसरी हार थी। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले चार वनडे में टीम इंडिया को एकमात्र जीत पिछले साल 10 दिसंबर को मिली थी, जब टीम ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ यह तीसरी हार रही। इससे पहले टीम 2007 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से पांच विकेट से हारी थी। फिर 2012 एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद अब फिर से एशिया कप में ही हार मिली है।