Fri. Nov 22nd, 2024

भारत से पिछले चार में से तीन वनडे जीत चुका बांग्लादेश, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया

एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मुकाबल में बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हरा दिया। टीम इंडिया इस मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी थी, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी की यह रणनीति काम नहीं आई। बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 265 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई। इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ा, लेकिन उनका शतक बेकार गया। हालांकि, इस हार से टीम इंडिया को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और बांग्लादेश की टीम बाहर हो चुकी है। अब भारत को 17 सितंबर को श्रीलंका से फाइनल में भिड़ना है।  भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। यह बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की पिछले चार वनडे में तीसरी हार थी। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले चार वनडे में टीम इंडिया को एकमात्र जीत पिछले साल 10 दिसंबर को मिली थी, जब टीम ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बांग्लादेश के खिलाफ यह तीसरी हार रही। इससे पहले टीम 2007 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से पांच विकेट से हारी थी। फिर 2012 एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद अब फिर से एशिया कप में ही हार मिली है।

बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बांग्लादेश से भारत को कब-कब मिली हार

नतीजा जगह टूर्नामेंट साल
बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया पोर्ट ऑफ स्पेन वनडे विश्व कप 2007
बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया मीरपुर वनडे एशिया कप 2012
बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया कोलंबो वनडे एशिया कप 2023

पिछले 13 मैचों में पहली बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती

वनडे एशिया कप में यह पिछले 13 भारत-बांग्लादेश मैचों में पहली बार है, जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की हो, नहीं तो दोनों टीमों के बीच पिछले 12 वनडे एशिया कप मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की थी। अब तक वनडे एशिया कप में भारत-बांग्लादेश की टीमें 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 11 और बांग्लादेश की टीम ने दो मुकाबले जीते हैं
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने कप्तान शाकिब अल हसन के 80 रन, तौहिद हृदोय के 54 रन और नसुम अहमद के 44 रन की बदौलत 265 रन का स्कोर बनाया था। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। वहीं, मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जवाब में टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन बना सकी। शुभमन गिल ने 133 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 121 रन की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान को तीन विकेट मिले। वहीं, तंजीम हसन और मेहदी हसन को दो-दो विकेट मिले। कप्तान शाकिब और मेहद हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला। भारत-बांग्लादेश वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शाकिब 29 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। मुस्तफिजुर 25 विकेट के साथ दूसरे, पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर मशरफ मोर्तजा 23 विकेट के साथ तीसरे और पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर मोहम्मद रफीक 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। टॉप पांच में भारत का सिर्फ एक गेंदबाज है। अजीत अगरकर 16 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *