Mon. Nov 18th, 2024

गंगोत्री धाम में दो करोड़ से लगेगा ट्यूबवेल

सब कुछ ठीक रहा तो गंगोत्री धाम में गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए जल संस्थान गंगोत्री धाम में नलकूप (ट्यूबवेल) का निर्माण करने जा रहा है। धाम में ट्यूबवेल निर्माण के लिए 2.14 करोड़ की मंजूरी मिल गई है।

चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम में जल संस्थान हमक्या स्रोत से पेयजल आपूर्ति करता है लेकिन स्रोत से होने वाली पानी की सप्लाई में रेत और अन्य गंदगी आने से तीर्थपुरोहित, होटल व्यवसायी व तीर्थयात्री परेशान रहते हैं। गंदा पानी पीने से स्वास्थ्य खराब होने का भी खतरा बना रहता है। अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने बताया कि गंगोत्री धाम में पेयजल समस्या को देखते हुए यहां ट्यूबवेल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए शासन की ओर से 2.14 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। ट्यूबवेल के लिए 250 एमएम का 10 इंच ट्यूबवेल बोर किया जाएगा। इसी साल धाम के कपाटबंद से होने से पूर्व ट्यूबवेल निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए जल्द ही सर्वेयर को बुलाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *