Mon. Nov 18th, 2024

ग्रामीण डाकघरों में मिलेगी 5जी सुविधा

रुद्रपुर। डाक विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों को हाईटेक करने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में विभाग की दर्पण 2.0 योजना के तहत ग्रामीण डाकघरों से अपग्रेड कर 5जी सुविधा से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण डाकघरों में बेहतर ढंग से कार्य हो सकेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघर में लगे हैंड हेल्ड रूरल इन्फॉरमेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आरआईसीटी) उपकरणों को अपग्रेड किया जा रहा है। योजना के तहत आरआईसीटी उपकरणों को टैबलेट से जोड़ा जाएगा। अभी ग्रामीण डाकघरों के आरआईटी उपकरण 3जी नेटवर्क पर चलते हैं। आरआईसीटी मशीन से डाकघर में डाक जमा करना, बुक करने, डाक रिसीव करने के काम किए जाते हैं।

छोटी स्क्रीन वाली आरआईसीटी मशीन में 3जी नेटवर्क से चलने के कारण कई बार यह हैंग हो जाती है। इससे संबंधित कार्यों में देरी होती है। सहायक पोस्ट मास्टर संदीप राणा ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण डाकघर 5जी से लैस होंगे। डाकघर के कर्मचारियों को बड़ी स्क्रीन में तेजी से काम करने में सुविधा होगी।
क्या है आरआईसीटी
डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर न्यू इंडिया (दर्पण) योजना के तहत सभी ग्रामीण डाकघरों को तकनीकी सुविधा लेस करना है। इसके तहत सभी ग्रामीण डाकघरों को आरआईसीटी मशीन उपलब्ध कराई गई थी । दर्पण 2़ 0 के तहत आरआईसीटी मशीन को टैबलेट सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिनका संचालन 5जी नेटवर्क से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *