Fri. Nov 1st, 2024

न्यूजीलैंड को झटका: विश्व कप से बाहर हो सकते हैं अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी, अंगूठे की करवाएंगे सर्जरी

विश्व कप शुरू होने में अब 15 दिन शेष हैं। पांच अक्तूबर से भारत में प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। पिछली बार फाइनल में हारने वाली केन विलियम्सन की टीम के अहम खिलाड़ी टिम साउदी विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। वह अपने दाएं हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन करवाएंगे। ऐसे में यह लग रहा है कि कुछ दिनों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो जाएंगे।

साउदी के भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में कैच लेने के प्रयास में साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि यह 34 वर्षीय गेंदबाज पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले ठीक हो जाएगा।

न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा? 
स्टीड ने कहा, “हमने फैसला किया कि साउदी के लिए ऑपरेशन करवाना ही सही रहेगा। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाए जाएंगे और अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो फिर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वापसी पर दर्द को सहन कर सकते हैं या नहीं।” मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 सितंबर और दो अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगी।

स्टीड ने कहा, ”विश्व कप में हमारा पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और हमने टीम में उसकी उपलब्धता को लेकर इसी को अपना लक्ष्य बनाया है।” कोई भी टीम 28 सितंबर तक विश्वकप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकता है। इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अनुमति लेनी होगी।

बांग्लादेश में है न्यूजीलैंड की टीम
विश्व कप के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम के पांच खिलाड़ी तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज के लिए अभी बांग्लादेश के दौरे पर हैं। इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *