मंडी शुल्क चोरी करने वालों से वसूला 61 हजार का जुर्माना
कृषि उत्पादन एवं मंडी समिति ऋषिकेश के सचल दल ने रायवाला में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मंडी शुल्क चोरी करने वाले दो वाहनों के चालान कर कुल 61 हजार का जुर्माना वसूला गया।
मंगलवार को मंडी समिति ऋषिकेश की टीम ने रायवाला में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। जिसका चालक वाहन में 65 क्विंटल चावल लेकर बिजनौर के नगीना से देहरादून जा रहा था। वाहन चालक से चावल के मंडी अभिलेख मांगे गए। लेकिन चालक के पास मंडी से संबंधित कोई भी अभिलेख मौजूद नहीं था। वहीं एक अन्य वाहन को रोका गया। जिसमें 60 क्विंटल चीड़ चिरान की लकड़ी दिल्ली से ब्यासी को ले जाई जा रही थी।
उक्त वाहन चालक से भी लकड़ी के मंडी अभिलेख मांगे गए। लेकिन उक्त चालक भी लकड़ी के मंडी से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। जिस पर उक्त दोनों चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। जिसमें 8345 रुपये का मंडी शुल्क, 2087 रुपये का विकास शुल्क व 51 हजार रुपये का समन शुल्क सहित कुल 61432 का जुर्माना वसूला गया। मंडी सचिव पीआर. कालाकोटी ने बताया कि मंडी टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम में मंडी सहायक चंद्रशेखर, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राकेश सिंधवाल आदि मौजूद रहे।