हल्द्वानी। राज्य के 9500 सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपये का लाभांश जारी कर दिया है। इस बजट के बंटने के बाद राज्य सरकार 20 करोड़ रुपये और देगी। राज्य सरकार ने अभी राज्यांश जारी किया है।
सस्ता गल्ला विक्रेताओं को 180 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राज्य सरकार लाभांश देती है। राज्य में 9500 सस्ता गल्ला विक्रेता हैं। इन्हें सात महीने का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे गए चावल और गेहूं का लाभांश नहीं मिला है। उधर अप्रैल 2023 से सितंबर तक का भी लाभांश राज्य सरकार ने अभी तक नहीं दिया है।
प्रमुख सचिव एल फैनई ने बताया कि मंगलवार को राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है। इसमें 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। 20 करोड़ लाभांश बांटने के बाद बचे 20 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।