Sat. Nov 23rd, 2024

सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हुए फिट, वापसी के लिए हैं पूरी तरह तैया

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर इंजरी से उबर चुके हैं. चाहर ने कहा कि इंजरी खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती है. वे एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की ओर देख रहे हैं. चाहर ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर, 2022 में खेला था. उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग और बैक की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टर्नामेंट में 6 मैच मिस किए थे.

इजंरी के कारण ही चाहर ने पूरा आईपीएल 2022 भी मिस किया था. इंजरी से रिकवर होने वाले चाहर ने  बात करते हुए कहा, एक खिलाड़ी को इंजरी से निराश नहीं होना चाहिए. ये चीज़ें खिलाड़ी के हाथ में नहीं होती हैं. फिलहाल मेरी प्राथमिकता फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है. जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए सौ प्रतिशत दूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे केस में ऐसा भी कहा जा सकता कि मेरा वक़्त खराब चल रहा था. पिछले साल मुझे बैक इंजरी हुई, जो तेज़ गेंदबाज़ के लिए गंभीर है लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं. मैं मौजूदा वक़्त में अपनी गेंदबाज़ी से खुश हूं. मैं नेशनल टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने हाल ही में राजस्थान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला. रविवार तक, मैं नेशनल क्रिकेट अकेडमी में था. मैं भारतीय टीम को साथ अभ्यास कर रहा था, जो एशियन गेम्स के लिए चाइन जा रही है.

हर क्रिकेटर की तरह दीपक चाहर भी अपने करियर में एक बार वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके चाहर ने कहा, “एक क्रिकेटर का सपना वर्ल्ड कप खेलना और देश के लिए उसे जीतने का होता है. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *