स्वदेश दर्शन 2.0 में चंपावत जिला शामिल
चंपावत। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से स्वदेश दर्शन 2.0 में चंपावत जिले को शामिल किया गया है। योजना के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ ही इन क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। चंपावत जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत पांच स्थान एबटमाउंट, कोलीढेक झील, चाय बागान, चूका और जिला मुख्यालय स्थित राजबुंगा किले को लिया गया है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि एबटमाउंट, कोलीढेक झील, चंपावत चाय बागान, चूका और राजबूंगा किले के सौंदर्यीकरण, इन स्थानों में मूलभूत पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से डिलायट कंपनी को डीपीआर बनाने के लिए अधिकृत किया गया हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी को 15 दिनों में पांच क्षेत्रों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पांचों स्थान पर डीपीआर चार चरणों में बनाई जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत 70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।