अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो रजत पदक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर-17 बालिका मिश्रित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री की जोड़ी तेलंगाना की तन्वी रेड्डी और तमिलनाडु की रेशिका की जोड़ी से 18-21 और 15-21 से पराजित हुई और इस जोड़ी को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
वहीं अंडर-17 मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत और पिथौरागढ़ के एंजेल पुनेरा की जोड़ी को भार्गव राम अंगेला और प्रगति परिदा की जोड़ी ने 21-14, 16-21, 14-21 से हराया। उन्होंने कहा कि चारों खिलाड़ी 17 अक्तूबर को चीन के चेंगडू में आयोजित होने वाली एशिया सब जूनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, कोच डीके सेन, लोकेश नेगी, दीपांक वर्मा, बलजीत सिंह आदि ने खुशी जताई हैं।