साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे एर्निक नॉर्खिया
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, एर्निक नॉर्खिया चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एर्निक नॉर्खिया का वर्ल्ड कप से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है. साउथ अफ्रीकी टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एर्निक नॉर्खिया लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. इससे पहले एर्निक नॉर्खिया ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, साउथ अफ्रीका के लिए एर्निक नॉर्खिया लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं. खासकर, इस खिलाड़ी ने अपनी स्पीड और विकेट निकालने की काबिलियत से खासा प्रभावित किया है.
एर्निक नॉर्खिया के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 22 वनडे मैचों में 27.27 की एवरेज से 36 विकेट झटके हैं. दरअसल, एर्निक नॉर्खिया चोट के कारण वर्ल्ड कप 2019 में भी नहीं खेल पाए थे. वहीं, इस तेज गेंदबाज को एक बार फिर निराश होना पड़ा है. वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का एलान कर दिया गया है. इस साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावूमा होंगे.
वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम-
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी और रासी वान डेर डुसेन