Mon. Nov 18th, 2024

आयुष्मान भव: योजना में बनेंगे वंचितों के स्वास्थ्य कार्ड

बागेश्वर। वंचितों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का शुभ अवसर आ गया है। आजकल आयुष्मान भव: योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। दो अक्तूबर तक चलने वाले अभियान में 33,150 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। कार्ड बनाने के लिए विभाग की टीम गांव-गांव जाकर सर्वे और पंजीकरण करवा रही है। जिला अस्पताल में हर कार्यदिवस पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाते रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग यह कार्ड नहीं बनवा सके हैं। सभी पात्र लोगों के कार्ड बनवाने के लिए सीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे हैं। इनकी सफलता के लिए आयुष्मान भव: योजना के तहत आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत आशा कार्यकर्ता गांवों में अभियान चलाकर वंचितों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं। उन्हें कार्ड के माध्यम से मिलने वाले पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज के बारे में बता रहीं हैं।
कमजोर नेट और धीमा सर्वर बन रहा बाधक
बागेश्वर। आयुष्मान भव: अभियान के तहत सर्वे और कार्ड बनाने का काम साथ-साथ चलाया जाना था लेकिन इंटरनेट की धीमी गति के कारण कार्ड बनाने का काम रफ्तार नहीं पकड़ सका है। एक कार्ड को बनने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। ओपीडी में मरीजों के सत्यापन में भी अधिक समय लग रहा है। हालांकि विभाग ने समस्या जल्द सुलझाने की बात कही है।जिले में 1,46,495 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 1,13,345 लोगों के कार्ड बन चुके हैं। बागेश्वर ब्लॉक में 45,903 कपकोट में 30,568, गरुड़ ब्लॉक में 36,874 लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं। आयुष्मान भव: अभियान में अधिकतम वंचितों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। – डॉ. डीपी जोशी, सीएमओ, बागेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *