बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करने पर तीन दुकानदारों को नोटिस
उत्तरकाशी। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर में एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की बिक्री की शिकायत पर 15 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और एक्सपायरी कोल्ड डि्रंक समेत अन्य सामान को मौके पर नष्ट कराया। वहीं बिना लाइसेंस के खाद्य व्यवसाय करने वाले तीन दुकानदारों को नोटिस दिए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय के भैरव चौक, कलेक्ट्रेट क्षेत्र आदि में किराना और रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग की। इस दौरान जिसमें दो दुकानदार एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की बिक्री करते मिले। वहीं बिना लाइसेंस खाद्य व्यवसाय करने पर तीन दुकानदारों को कार्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय में लाइसेंस प्रस्तुत नहीं करने पर तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं भैरव चौक के पास से तिल के तेल और कलेक्ट्रेट के पास से कोल्ड डि्रंक के सैंपल भी लिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा आदि रहे।