डीएवी पीजी कॉलेज में यूजी के प्रवेश 22 सितंबर तक
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के मामले में गढ़वाल विवि से राहत मिलने के बाद डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों के दाखिले किए जा रहे हैं। यूजी प्रथम सेमेस्टर के लिए मेरिट के आधार पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक सीयूईटी के आधार पर 2000 छात्र कॉलेज में प्रवेश ले चुके थे। बची हुई सीट पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के सर्कुलर के अनुसार मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए कॉलेज की वेबसाइट पर छात्र पंजीकरण कर रहे हैं। कॉलेज के ई-सिस्टम प्रभारी डॉ. दीपेंद्र निगम ने बताया कि पिछले तीन दिन में बड़ी संख्या में छात्रों ने पंजीकरण किए हैं, इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर है। छात्र मेरिट के आधार पर शेष बची सीट पर कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो 22 सितंबर तक तक कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद शेष सीट पर मेरिट के आधार नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्राचार्य प्रो केआर जैन ने बताया कि विवि के निर्देश अनुसार प्रवेश किए जा रहे हैं। इस पर कमेटियों की ओर से मेरिट के बाद नियमबद्ध तरीके से प्रवेश दिए जाएंगे। जो छात्र प्रवेश ले चुके हैं उनकी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रवेश समिति के समन्वय प्रो. रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीजी और एलएलबी में भी शेष बची सीटों पर मेरिट के अनुसार जल्द ही प्रवेश शुरू किए जाएंगे।