वनडे में फेल इस बैटर का दो मैच खेलना तय, कोच द्रविड़ ने की पुष्टि, अश्विन के चयन पर कही यह बात
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने वनडे फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। सूर्या का जिस तरह का फॉर्म टी20 में रहा है, वनडे में ठीक इसके उलट है। सूर्या ने टी20 में 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनका औसत 24.41 और स्ट्राइक रेट 99.81 का है। उनका चयन विश्व कप की टीम में भी हुआ है। ऐसे में वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, सूर्या को एशिया कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार का समर्थन करेगा और उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज को सीरीज के पहले दो मैचों के दौरान फॉर्म हासिल करने का मौका दिया जाएगा। द्रविड़ ने मैच से पहले कहा, ‘हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वनडे में पासा पलटेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में उन्हें मौका मिलेगा।