Fri. Nov 1st, 2024

अमरीश पुरी की भरपाई करना मुश्किल – मनीष वाधवा

मेरठ। गदर -दो में हामिद इकबाल का रोल अदा करने वाले मनीष वाधवा फिल्म की रिलीज के बाद दूसरी बार जनपद में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काली पल्टन मंदिर में पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए अहम जानकारी शेयर की।

मीडिया से बात करते हुए गदर -2 के मनीष वाधवा ने कहा मीडिया में यह बात निकल कर आ रही है। कि लंबे समय बाद देश को अमरीश जैसा विलेन मिल गया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अमरीश पुरी की भरपाई कोई नहीं कर सकता है। जो लोग उनकी व अमरीश पुरी की तुलना  भी कर रहे हैं, वो नहीं हो सकता। क्योंकि तुलना बराबर वालों में होती है, अमरीश जी का दर्जा बहुत ऊपर है। मैं उनके पास भी नहीं पहुंच सकता। उसे टच भी कर लूं तो मेरे लिए गर्व की बात होगी। ये उन्हीं का आशीर्वाद है कि मैं अपना रोल अच्छे से निभा सका। ये रोल अमरीश जी को ट्रिब्यूट है। एक आइकॉनिक मूवी पार्ट-2 में आती है तो दुनिया की निगाहें उस पर होती हैं कि क्या होगा। वो चैलेंज मेरे क्या सभी के सामने था।

उन्होंने कहा सेट पर  अनिल  ने मेरे लिए ये मुश्किल बहुत आसान कर दी थी। सेट पर अगर सनी पाजी और अमीषा जी का सपोर्ट नहीं मिलता, तो ये रोल प्ले करना बहुत मुश्किल हो जाता। लेकिन मुझे हामिद इकबाल का किरदार निभाना था। इसलिए मैं अपने सामने सकीना और तारा सिंह को देखता था। मैं मनीष नहीं, हामिद इकबाल के किरदार में ही सेट पर होता था। सेट पर बस हिंदुस्तानी, पाकिस्तानी दिखता था। (हंसते हुए)

मेरठ से पुराना नाता

मनीष वाधवा का अरिहंत ज्वैलर्स के संचालक रितेश जैन से पुराना नाता है। पिछले 10 सालों से दोनों परिवार एक दूसरे के बेहद करीबी मित्र हैं। मनीष जब भी दिल्ली जाते हैं मेरठ में रितेश जैन के घर अवश्य आते हैं। जब गदर 2 रिलीज हुई थी तब रितेश के परिवार ने फुल शो दोस्तों के लिए आइनॉक्स में बुक कराकर उन्हें उपहार दिया था। उस दिन भी मनीष मेरठ आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *