Tue. Apr 29th, 2025

दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका, चोटिल नोर्त्जे और मगाला विश्वकप से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप से पहले दोहरे झटके लगे जब चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे और सिसांडा मगाला भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने इसकी पुष्टि की। गेंदबाजी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दोनों की जगह विश्व कप टीम में रखा गया है। वॉल्टर ने कहा , ‘ यह बहुत निराशाजनक है कि ये दोनों विश्वकप नहीं खेल सकेंगे।

दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं और काफी उपयोगी भी। हम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए लगातार उनका सहयोग करते रहेंगे। नोत्र्जे को कमर में चोट लगी है। वहीं मगाला बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं । दोनों दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम को शनिवार को भारत रवाना होना है लेकिन दोनों समय रहते ठीक नहीं हो सके।

दक्षिण अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *