विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : अंतिम पंघाल ने जीता कांस्य, टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया
युवा भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में एम्मा जोन्ना माल्मग्रेन पर प्रभावशाली जीत हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया। साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के कोटा भी हासिल किया। 53 किलोग्राम भार वर्ग में अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक हासिल किया। स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन पर जीत के साथ ही 19 साल की यह खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। अंतिम के इस मुकाबले का अंत तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हुआ। वह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान (पुरुष या महिला) बन गईं। गीता फोगाट (2012), बबीता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018), विनेश फोगाट (2019) और अंशु मलिक (रजत) ने भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते हैं।