एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में 1104 वोट पड़े
बागेश्वर। जीआईसी में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का मंडलीय अधिवेशन हुआ। अधिवेशन में एसोसिएशान की मंडलीय कार्यकारिणी के गठन को लेकर चुनाव हुआ। विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में 1400 में से 1104 मतदाताओं ने मतदान किया। देर रात तक मतगणना जारी थी। एसोसिएशन की मंडल कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद पर अल्मोड़ा के पुष्कर भैसोड़ा, ऊधमसिंह नगर के नीतेश शर्मा और रविंद्र पांडेय के बीच मुकाबला है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पिथौरागढ़ के नवीन चंद्र पाठक का निर्विरोध निर्वाचन तय है। उपाध्याय पद पर बागेश्वर के प्रमोद मेहता, नैनीताल के केशव गुणवंत में टक्कर है। सचिव पद के लिए नैनीताल के कमल फुलारा और ऊधमसिंह नगर के हरजीत सिंह, संयुक्त सचिव पद के लिए पिथौरागढ़ के हेम परगाई, अल्मोड़ा के कैलाश पपने और हिमांशु गोस्वामी में मुकाबला है।
इस तरह संगठन मंत्री पद के लिए बागेश्वर के कैलाश कर्म्याल और अल्मोड़ा के मोहित तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर बागेश्वर के गौरव कर्म्याल व अल्मोड़ा के कुलदीप बिष्ट के बीच मुकाबला है। चुनाव प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश अन्डोला, प्रांतीय प्रेक्षक सौरव चंद्र, भुवन जोशी, मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन खाती आदि की देखरेख में संपन्न हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी अंडोला ने बताया कि मतगणना देर रात तक जारी है। इसके बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।