Mon. Nov 18th, 2024

एसएसजे विवि को बेहतर शोध संस्थान बनाएंगे : प्रो. बिष्ट

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि में नए कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विवि को बेहतर शोध संस्थान के रूप में स्थापित करने की बात कही। कहा कि विद्यार्थियों, कार्मिकों और शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. सतपाल ने कहा कि विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पाठ्यक्रमों का संचालन, विवि के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए गंभीरता से काम होगा। परीक्षा और परीक्षाफल संबंधी समस्याओं का निस्तारण कर विद्यार्थियों राहत देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कहा कि विवि के अधीन परिसर और महाविद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी को सही कर कार्यालयों को पेपर लैस बनाया जाएगा। विवि में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। इससे पूर्व प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने कुलपति का स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कुलसचिव डाॅ. भाष्कर चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. मुकेश सामंत, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. सुशील कुमार जोशी, प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. इला साह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *