Mon. Nov 18th, 2024

पेयजल निगम ने शुरू किया लाइन बिछाने का कार्य

चौकीसेरा पंपिंग पेयजल योजना से दुगड्डा ब्लाॅक के 24 गांवों को जल्द ही पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। चौकीसेरा में बोरिंग के बाद अब वन विभाग से मौखिक अनुमति मिलने पर पेयजल निगम ने लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। अस्सी के दशक में ग्राम पंचायत आमसौड़, जमरगड्डी, सिमलचौड़ व भानकोट के 13 राजस्वों के लिए शासन ने स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत सिलगाड नदी में धोबीघाट-गुनी बस्यूर-धरियालसार पेयजल योजना निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके तहत धोबीघाट से चौकीसेरा होते हुए जमरगड्डी के धरियालसार गांव तक 42 किमी. पेयजल लाइन बिछाई गई। शुरुआत में ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिलता रहा। बाद में देखरेख के अभाव में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन में झवाणा पंपिंग योजना प्रस्तावित की थी। शासन ने इसे मंजूरी प्रदान करते हुए 499 लाख की धनराशि स्वीकृत की। धनराशि स्वीकृत होने के बाद पेयजल निगम ने विगत एक जुलाई को चौकीसेरा में बोरिंग का कार्य शुरू किया था। अगस्त माह की शुरुआत में बोरिंग का कार्य पूर्ण हुआ। इसके बाद पेयजल निगम ने चौकीसेरा से झवाणा तक आरक्षित वनभूमि में निर्माण कार्य की अनुमति के लिए प्रस्ताव तैयार कर वन विभाग को भेजा। वर्तमान में मोडाखाल से अल्दावा तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। योजना के तहत ब्राह्मण बस्यूर गांव में 20 किलोलीटर का टैंक व पंप हाउस का निर्माण कार्य और अल्दावा गांव में 50 किलो लीटर के टैंक निर्माण का कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है।
झवाणा पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के डीएफओ की मौखिक अनुमति के बाद पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

अनिल शर्मा, सहायक अभियंता, पेयजल निगम, कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *