यूटीईटी की तैयारियां पूरी
रामनगर (नैनीताल)। 29 सितंबर को प्रदेश के 29 शहरों के 97 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय में 29 नोडल केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। इसमें नकलविहीन परीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा कि परीक्षा कक्षों में मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र अपने साथ ले जाने को अनुमति होगी। प्रत्येक परीक्षा शहर में एक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक पर्यवेक्षक की तैनाती भी की गई है। 29 सितंबर को प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक यूटीईटी प्रथम एवं द्वितीय पाली में दोपहर दो से 4: 30 बजे तक यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा होगी। यूटीईटी प्रथम में 24418 और यूटीईटी द्वितीय में 24166 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परिषद की वेबसाइट www.ukutet.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। बैठक में परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, उपसचिव सीपी रतूड़ी, वित्त अधिकारी प्रेमराम आर्य आदि रहे।