एलिवेटेड रोड में अब हजीरा पुल पर 22 दुकानें अतिक्रमण के दायरे में, हटाई जाएंगी
ग्वालियर. लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से ट्रिपल आईटीएम के पास तक तैयार हो रहे एलिवेटेड रोड में अब हजीरा पुल पर और आसपास बनी दुकानें रोड़ा बन रही हैं। यहां 22 दुकानें ऐसी हैं जो कि फ्लाई ओवर और उसके लूप स्ट्रक्चर में परेशानी बन रही हैं। लोक निर्माण विभाग के ब्रिज डिवीजन ने नगर निगम अधिकारियों को यह दुकानें हटवाने के लिए पत्र भेजा है। यह दुकानें कपड़ा व अन्य सामग्री बेचने वालों की हैं और इन्हें नगर निगम द्वारा ही हटाया जाना है। अभी इन दुकानदारों को नोटिस नहीं दिए गए हैं। लेकिन जिनकी दुकानें हटाई जानी हैं उन लोगों को जानकारी दे दी गई है।
नगर निगम को दुकान हटाने के लिए भेज दिया पत्र
लक्ष्मीबाई जंक्शन: समाधि स्थल के पास स्टेशन रोड से एलिवेटेड पर चढ़ने व उतरने के लिए अलग-अलग 2 लूप होंगे।
सेवा नगर/रानीपुरा/चंदन नगर: इन प्वॉइंट पर सिंगल लूप दिया जाएगा, जिससे वाहन चालक एलिवेटेड रोड से नीचे उतर सकेंगे।
हजीरा जंक्शन: किलागेट-हजीरा रोड पर सिविल अस्पताल से ठीक पहले मौजूद स्वर्ण रेखा नदी के पुल पर 4 साइड वाला जंक्शन बनाया जाएगा। जिसके जरिए वाहन चालक अलग-अलग दिशा के लिए चढ़ व उतर सकेंगे।
ट्रिपल आईटीएम जंक्शन: शर्मा फार्म रोड स्थित ट्रिपल आईटीएम के पास एलिवेटेड रोड का एक शुरूआती प्वॉइंट होगा। यहां भी जंक्शन बनाया जाएगा। इस जंक्शन से एक लूप मुरैना की तरफ और दूसरा लूप वाहन चालकों को गोले का मंदिर की साइड वाली रोड पर उतरने व चढ़ने की सुविधा देगा।
हजीरा पर जंक्शन, 6.5 किमी में 13 लूप