रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें कांफ्रेंस रूम, कंप्यूटर लैब, गेस्ट हाउस, छात्रावास, कैफेटेरिया का निर्माण होगा। इसके साथ ही छात्रावास और अतिथि गृह के लिए फर्नीचर, ट्रेनिंग सेंटर के लिए कंप्यूटर, फोटो कॉपियर मशीन आदि के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। एसबीएस महाविद्यालय को पीएम-ऊषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। महाविद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए 5.25 करोड़, विद्यार्थियों व शिक्षकों के कांफ्रेंस हॉल के लिए 1.84 करोड़, अतिथि गृह के लिए 94 लाख, कैफेटेरिया के लिए 83 लाख, शौचालय निर्माण के लिए 33 लाख रुपये, कंप्यूटर के लिए 35 लाख और आदि उपकरण के लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। महाविद्यालय में पीएम ऊषा के नोडल अधिकारी डॉ. पीएन तिवारी ने बताया कि इसमें कई प्रकार के प्रशिक्षण के साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए कॉन्फ्रेंस रूम का निर्माण किया जाएगा।