गुड़ा, गुड़ी नाका से जन आक्रोश यात्रा ले जाने से क्यों डर गए विधायक प्रवीण पाठक
ग्वालियर। ग्वालियर में 27 सितंबर को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आ रही है। इस यात्रा का सबकी सहमति से यात्रा का रूट तय हुआ था। इस रूट के तहत यात्रा को मुस्लिम इलाका गुड़ा ,गुड़ी नाके से प्रवेश करना था। लेकिन रातों रात यात्रा का रूट इसलिए बदलबा दिया गया क्यों कि मुस्लिम समाज विधायक की कार्य शैली से नाराज है। खबर फेल गई कि तय रास्ते से यात्रा आई तो वहां पर विरोध होगा । विरोध होने की खबरें मिलने के बाद प्रभारी शिव भाटिया से रूट बदलवा दिया । इससे अब विधायक की किरकिरी हो रही है। यह भी खास बात है कि कांग्रेस के तमाम वे नेता जो दक्षिण ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं, उन्हे यात्रा का स्वागत करने का मोका न मिले । विधायक ने अब अपना रूट ऊंट पुल से करवा लिया है ,यानी सामान्य मार्गों से दक्षिण में यात्रा निकलेगी। अब सबसे बड़ा रूट ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर विधान सभा में रहेगा।