Fri. Nov 22nd, 2024

डोले में सवार होकर निकली राधारानी कन्हैया संग हुआ अभिषेक

श्रीजगन्नाथ मंदिर में राधाष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया राधारानी महामहोत्सव
-सतरंगी फूलों से सजा मंदिर, लगे छप्पन भोग, राधारानी के प्रिय नीले रंग की पोशाक में सजे श्रीहरि

आगरा। सोलह श्रंगार कर सजी राधारानी डोले में सवार होकर निकली तो हर भक्त उनके प्रेम की डोर से बंध गया। राधारानी के अलौकिक रूप के दर्शन को व्याकुल भक्तों के नयन एकटक निहारते रहे किशोरी जी को। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में आज राधाष्टमी के उपलक्ष्य में राधारानी महामहोत्सव का आयोजन किया गया।

महामहोत्सव के प्रारम्भ में राधारानी के विशेष दर्शन के साथ उत्थापन आरती की गई। मृदंग और मंजीरों संग कीर्तन करते हुए मंदिर से राधा रानी की पालकी यात्रा निकाली गई। किशोरी जी के जयकारों संग नटखट गोपाल के जयकारों से परिसर गूंज उठा। जगमग रोशनी और पुष्पों से सजे पण्डाल तक पालकी पहुंची, जहां श्रीकृष्ण संग राधा-रानी का पंचामृत व पंचगव्य से इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविद प्रभु ने वैदिक मंत्रोच्चारण से अभिषेक किया गया। अभिषेक के उपरान्त श्रंगार कर महाभोग अर्पण किया गया। आज श्रीजगन्नाथ भगवान को राधारानी के प्रिय नीले रंग की पोशाक से श्रंगारित किया गया।

इस अवसर पर छप्पन भोग व फूल बंगला का भी आयोजन किया गया। भक्तों द्वारा दामोदर लीला नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। राधारानी महाआरती के उपरान्त विश्राम दर्शन हुए।

स अवसर पर मुख्य रूप से शैलेंद्र अग्रवाल, संजीव मित्तल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, अखिल बंसल, विकास बंसल लड्डू, राजेश उपाध्याय, ओम प्रकश अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय कुकरेजा, राजीव अनिल गुप्ता, राजीव महलोत्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *