अब बिजली नहीं देगी झटका, 2.80 करोड़ से बढ़ रही भदईपुरा बिजली घर क्षमता
रुद्रपुर। ऊर्जा निगम ने शहर में बढ़ती आबादी से ट्रांसफार्मर पर पड़ रहे भार को देखते हुए उनकी क्षमता बढ़ाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके लिए 2.80 करोड़ से भदईपुरा बिजलीघर की मरम्मत और ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि का कार्य किया जाएगा। भदईपुरा बिजली घर से भदईपुरा, खेड़ा, किच्छा रोड सहित विभिन्न जगहों पर हजारों उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है। बढ़ती आबादी से बिजलीघर पर अतिरिक्त भार पड़ने से लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्याएं आती है। इसको दूर करने के लिए निगम की ओर से बिजलीघर की मरम्मत की कवायद की जा रही है। 90 लाख रुपये से बिजलीघर के भवन की मरम्मत जैसे फर्डिंग, अर्थिंग, यार्ड कंस्ट्रक्शन, जंग लगे तारों और पुराने उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा। एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से बिजलीघर पर लगे दो 10 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 12़ 50 एमवीए की जाएगी। बिजली घर से जुड़े 30 से भी अधिक ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी। 60 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता 100 केवीए, 100 केवीए की 200 केवीए और 200 केवीए की क्षमता बढ़ाकर 250 केवीए कर दी जाएगी। क्षमता बढ़ने से लोड अधिक होने पर ट्रांसफार्मरों से ब्रेकडाउन में कमी आएगी।