आकांक्षी से बदलेगी कपकोट ब्लॉक की सूरत
बागेश्वर। नीति आयोग ने विकासखंड कपकोट को आकांक्षी विकासखंड घोषित किया है। सामाजिक-आर्थिक सूचकांक में पिछड़े विकासखंडों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम शुरू किया है। सोमवार को विधायक सुरेश गढि़या ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं का चिंतन शिविर आयोजित किया गया। बताया गया कि आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में स्वास्थ एवं पोषण, शिक्षा एवं कृषि, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना, और सामाजिक विकास पर काम किया जाना है। विधायक गढि़या ने कहा कि आकांक्षी योजना में विकास की दौड़ में पीछे रह गए प्रदेश के 6 विकासखंडों को शामिल किया गया है। जिसमें कपकोट विकासखंड भी शामिल है। कहा कि सामाजिक-आर्थिक सूचकांक में पिछड़े क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सभी को अपना योगदान देना होगा।
जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि पिछड़ापन दूर करने के लिए आयोजित चिंतन शिविर कारगर साबित होगा। चिंतन शिविर में प्रदेश के नीति आयोग के सदस्य सचिव, अपर सचिव नियोजन योगेंद्र यादव ने विचार रखे। शिविर में सीडीओ आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, डीडीओ संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी आदि मौजूद रहे