कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने का आह्वान
काशीपुर। स्थानीय आईआईएम इनक्यूबेशन सेंटर (फीड) दक्षिण एशिया में कृषि उद्यमिता कंसोर्टियम 2023 की मेजबानी कर रहा है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से फाउंडेशन ऑफ इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप भारत में कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिनी आयोजन किया गया है। इसमें कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी ने सोमवार को एग्री-कंसोर्टियम का शुभारंभ किया। इसके उदघाटन सत्र में देशभर के विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए। इनमें आईजीकेवी-रायपुर, सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय, आईवीआरआई-बरेली, पूसा कृषि, नई दिल्ली, जीबी पंत विश्वविद्यालय, आईआईएम सिरमौर, निफ्टम सोनीपत, वीसीएसजी उत्तराखंड वनस्पति और बागवानी विश्वविद्यालय, भरसार, उत्तराखंड, सीसीएस नियाम जयपुर आदि शामिल हैं। पूसा कृषि की सीईओ और वैज्ञानिक डॉ. आकृति शर्मा ने एग्री कंसोर्टियम की स्थापना के लिए आईआईएम काशीपुर का आभार जताया। कहा कि यह एक अनूठी साझेदारी है, जो विशिष्ट लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किसानों, कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्ट अप, सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ लाती है।
इन दो दिनों में कंसोर्टियम के मिशन, दृष्टिकोण और दीर्घकालिक लक्ष्यों के साथ ही व्यक्तिगत भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ एक स्पष्ट संरचना तैयार करेगा। इससे देश की कृषि-उद्यमिता को लाभ होगा। इस दौरान संस्थान के डीन (डेवलपमेंट) प्रो. कुणाल गांगुली, प्रो. केएन बधानी एवं फीड के निदेशक प्रोफेसर सफल बत्रा आदि रहे।