Tue. Nov 19th, 2024

फ्लैट्स मैदान का हो सौंदर्यीकरण पर मूल स्वरूप न बिगड़े : वंदना

नैनीताल। डीएम वंदना सिंह ने सोमवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नैनीताल में आधारभूत सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण पर सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुझावों के अनुरूप फ्लैट्स मैदान के सौंदर्यीकरण संबंधी डीपीआर संशोधित करें लेकिन मैदान का मूल स्वरूप बना रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएसए मैदान के सौंदर्यीकरण, ठंडी सड़क पर सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण, रैमजे रोड व तल्लीताल मुख्य चौराहे का सौंदर्यीकरण के मुद्दों पर चर्चा की गई। लोगों ने कहा कि डीएसए मैदान नैनीताल की धरोहर है। फ्लैट्स के सौन्दर्यीकरण व वहां खेल सुविधाओं के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना तैयार की जाए। इस पर डीएम ने नगरपालिका के ईओ को डीएसए मैदान में वर्तमान में स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तल्लीताल स्थित चौराहे एवं रैमजे रोड के विकास पर विभाग की ओर से बताया गया कि तल्लीताल डांठ के मुख्य चौराहे का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। पर्यटन सीजन में ट्रैफिक के चलते यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। चौड़ीकरण के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सकेगा ।
कार्यदायी संस्था एडीबी की ओर से बताया गया कि ठंडी सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें लाइटिंग, सीसीटीवी, वॉल पेंटिंग आदि कार्य होंगे।

बैठक में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय, डीएसए सचिव अनिल गड़िया, ईओ आलोक उनियाल, मल्लीताल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूती नन्दन साह, राजेश साह, राजीव लोचन साह, हरीश तिवारी, नीरज जोशी, जीएल साह, आरएल साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *