Wed. Apr 30th, 2025

मरीजों के इलाज में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका

भीमताल (नैनीताल)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर के भेषज विज्ञान विभाग में सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सतत शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि दवा निर्माण के क्षेत्र में शैक्षिक, शोध संस्थानों के सफल प्रयोग एवं उसके जन स्वास्थ्य के प्रयोग में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुलपति ने विश्वविद्यालय में हो रहे शोध कार्यों को लैब से धरातल तक पहुंचाने को लेकर प्रेरित करते हुए कार्ययोजना लागू करने की जानकारी दी। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होते हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती, मीनाक्षी बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, संजय प्रभाकर को सम्मानित किया। इस दौरान तीर्थंकर महावीर विवि के प्राचार्य प्रो. पीयूष मित्तल, मीनाक्षी बिष्ट, ग्राफिक एरा के प्रो. हिमांशु जोशी, डॉ. महेंद्र राणा, अनीता सिंह, निदेशक एलके सिंह, डॉ. कुमुद उपाध्याय, प्रो. अमित जोशी, प्रो. तपन नैनवाल, डॉ. तीरथ कुमार आदि मौजूद रहे। इधर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के फार्मेसी विभाग में आयोजित कार्यक्रम में फार्मेसी को बढ़ावा देने को कहा। फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. हिमांशु जोशी को एनईआईएसटी जोरहाट में प्रयोगशाला पशु विज्ञान में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित डॉ. केआर भारद्वाज पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो डॉ. एमसी लोहानी, डॉ. अमृता परगाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *