दिवंगत हो चुके या शिफ्ट हो चुके मतदाताओं के नाम सूची से हटेंगे
नैनीताल। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में व्यापक स्तर पर सुधार किया जा रहा है। नई सूची में दिवंगत हो चुके मतदाताओं के अलावा संबंधित क्षेत्रों में नहीं रहने वाले या फिर अन्यत्र शिफ्ट हो चुके मतदाताओं के नाम हटाने की भी कार्यवाही की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि अनुपस्थित मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों से हटाने के लिए संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से धारा 22 के तहत नोटिस जारी कर नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मतदाताओं को नोटिस जारी कर 15 दिनों का समय दिया जाएगा ताकि वह अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में 15 दिनों के भीतर उपस्थित नहीं होता है, तो उसका नाम नियमानुसार मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी एवं रामनगर के संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं