प्रदेश में बनेंगे 3,940 आंगनबाड़ी केंद्र
रुद्रपुर। प्रदेश में 3,940 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। भारत सरकार ने राज्य सरकार से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव मांगा था। इसलिए सभी जिलों ने राज्य सरकार को आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक एक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए मनरेगा से आठ लाख रुपये, राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये का बजट दिया जा रहा है। हर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए करीब बारह लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
इसी तरह यूएस नगर जिले में 500 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए साठ करोड़ रुपये और हरिद्वार में 550 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए छियासठ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 2,387 में से 1,169 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवनों में संचालित हैं। अगर 500 आंगनबाड़ी केंद्र बन सके तो बच्चों को किराये के भवन से छुटकारा मिल जाएगा। बताया कि इन केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि का चिह्निकरण कर प्रस्ताव भेज दिया गया है।
जिला – प्रस्तावित संख्या
पौड़ी गढ़वाल – 385
नैनीताल – 360
देहरादून – 350
अल्मोड़ा – 330
पिथौरागढ़ – 320
टिहरी गढ़वाल – 270
चमोली – 270
उत्तरकाशी – 185
चंपावत – 160
बागेश्वर – 140
रुद्रप्रयाग – 120
कुल 3,940