प्रसार अधिकारियों और केवीके के वैज्ञानिकों को दिया प्रशिक्षण
पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में समेटी, प्रसार शिक्षा निदेशालय और राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र, गाजियाबाद की ओर से प्रसार अधिकारियों और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन पर निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जेपी जायसवाल ने कहा कि जैविक और प्राकृतिक खेती विधा अपनाकर मृदा के स्वास्थ्य में सुधार सहित रसायनमुक्त उत्पादों का उत्पादन कर अपनी आय में कई गुना बढ़ोतरी की जा सकती हैं। समेटी समन्वयक डाॅ. बीडी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विवि और राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र के वैज्ञानिकों ने टिकाऊ कृषि, जैविक कृषि के सिद्धांत, विधियां एवं जैविक कृषि निवेशों से मृदा स्वास्थ्य में सुधार आदि विषयों पर व्याख्यान दिया।
केवीके नैनीताल प्रभारी डाॅ. सी. तिवारी ने प्राकृतिक खेती और किसानों की आय दोगुनी करने संबंधी कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रदेश के उपपरियोजना निदेशक, ब्लाक तकनीकी प्रबंधक और केवीके के वैज्ञानिकों सहित 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया।