आयुष्मान भव: योजना के तहत 1503 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
चंपावत। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ देने के लिए आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहें है। अभी तक विभाग की ओर से 1503 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थनों पर स्वास्थ्य मेलों को आयोजन किया गया। सीमएओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि दो अक्तूबर तक इस अभियान का आयोजन किया जाना है।