कोटद्वार में भी गोट वैली करें विकसित : सौरभ बहुगुणा
पौड़ी। पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सर्किट हाउस सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा की बैठक ली। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन विभाग को ग्रामीण क्षेत्र की तरह कोटद्वार में भी गोट वैली विकसित करने, गंगा गाय योजना के तहत जिले में कई स्थानों पर दुग्ध कलस्टर विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गोशाला निर्माण की डीपीआर में तेजी लाएं और वहां पर पशुओं को शिफ्ट करें। पशुपालन, मत्स्य और डेयरी विभाग के अंतर्गत लोगों के जीविकोपार्जन और कल्याण से संबंधित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। डेयरी विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योजनाओं का लोगों को अधिकाधिक लाभ देने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम डॉ. आशीष चौहान को डेयरी विभाग, पशुपालन और मत्स्य विभाग की योजनाओं में प्रगति लाने के लिए प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से समीक्षा बैठक करने और प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक राजकुमार पोरी, सीडीओ अपूर्वा पांडेय और पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम आदि मौजूद रहे