छात्राओं की बेबाकी से लगी मास्टरजी की क्लास
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत मंगलवार को अचानक अटल उत्कृष्ट आदर्श इंटर कॉलेज फूलचौड़ पहुंच गए। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था का हाल जाना तो छात्राओं ने हालात सुना दिए। बताया कि अंग्रेजी की कक्षा में केवल सारांश पढ़ाया जाता है। जल्द अर्धवार्षिक परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में कैसे बेहतर ढंग से पेपर दे पाएंगे। दिक्कतों को प्रबंधन के समक्ष रखा तो पर कोई सुधार नहीं हुआ है।
इस पर आयुक्त ने अंग्रेजी विषय के शिक्षक को क्लास लेने के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर शिक्षक ने अंग्रेजी विषय के पाठ पढ़ाया, पर वे बच्चों को हिन्दी में भावार्थ बताने में नाकाम रहे। आयुक्त ने अध्यापक और प्रधानाचार्य को फटकार लगाई। कहा कि पहले खुद पढ़ें, उसके बाद बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई भी लंबे समय से न होने पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि एडी शिक्षा को निरीक्षण नोट भेजने के साथ निरीक्षण के निर्देश दिए जाएंगे। एडी शिक्षा के निरीक्षण के बाद फिर दूसरे विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा।